महिला ने भाजपा नेता पर लगाया ब्लैकमेल व दुष्कर्म का गंभीर आरोप, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही है कार्यवाही
महिला ने वर्तमान सभासद प्रतिनिधि व भाजपा नेता बृजेश पर लगाया यौन-शोषण का गंभीर आरोप, शिकायत करने गई पीड़िता की पुलिस ने नहीं ली तहरीर
आकाश पाण्डेय ।। ख़बर भारत Live
सैदपुर (ग़ाज़ीपुर)। सैदपुर थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि सभासद के पति व प्रतिनिधि बृजेश कुमार वर्मा ने ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, पीढ़ित महिला ने इस मामले में थाने पर लिखित तहरीर दिया लेकिन पुलिस ने जांच की बात कह तहरीर लिए बिना ही पीढ़िता को टरका दिया।
पूरा मामला यह है कि सैदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि सैदपुर की सभासद श्रीमती गीता के पति व प्रतिनिधि बृजेश कुमार वर्मा ने मुझको नशीली दवा देकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके कई बार दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने उसकी बात मानने से इनकार दिया तो वह शादी का झांसा देकर पिछले 8 साल से का शारीरिक शोषण कर रहा है। कई बार गर्भपात करवाया, इस संबंध से एक बच्ची भी है।
शादी न करने पर थक हार कर पीढ़ित ने इसके लिए बृजेश कुमार वर्मा से इसके बारे में तैयार नहीं हुआ तो पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत सैदपुर पुलिस को दी लेकिन भाजपा नेता के प्रभाव में आ कर पुलिस ने लिखित तहरीर लेने से इनकार कर दिया और जांच की बात कह टरका दिया और एक महीने बीत जाने पर भी पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की। भाजपा नेता व पार्षद प्रतिनिधि होने के नाते इसने सबको अपने प्रभाव में लेकर पीढ़ित से दबंगई दिखा रहा है और जगह-जगह पैसा खर्च कर किसी तरह की कोई करवाई नहीं होने दे रहा है। अभी कुछ दिन पहले इस मामले में सामाजिक स्तर पर बातचीत के लिए पीड़िता को बुलाया गया जहाँ दबंग द्वारा पीड़िता के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई, जिसकी शिकायत भी पुलिस थाना में किया गया लेकिन दोनों पक्षो को बुलाने की बात कह अभी तक कुछ नहीं हुआ और अब दबंग नेता अलग-अलग लोगों से धमकी वाला फ़ोन करवा रहा है, हमारे पत्रकार से बात करते हुए पीढ़ित ने सारी आप बीती बताई और कहा कि मेरे या मेरे बच्चे की जान को खतरा है, यही हमें कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सैदपुर की सभासद श्रीमती गीता के पति व प्रतिनिधि बृजेश कुमार वर्मा की होगी