महिला शक्ति की नई दस्तक और फैंटम की निगरानी: वाराणसी में बड़ा प्रशासनिक एक्शन!”
महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर कैंटीन और शहर की सुरक्षा में जुटा फैंटम दल।

रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
वाराणसी। वाराणसी में आज प्रदेश सरकार की दो बड़ी पहलों की गूंज सुनाई दी—एक तरफ महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ाया गया अहम कदम, और दूसरी ओर सुरक्षा के लिहाज़ से कसा गया शिकंजा।
प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने वाराणसी के पुलिस लाइन परिसर में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित महिला कैंटीन का शुभारंभ किया। इस कैंटीन को पूरी तरह महिलाएं संचालित करेंगी—जिससे उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का एक सशक्त माध्यम मिलेगा। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महिला सशक्तिकरण नीति का हिस्सा है।

इसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता बनाने के लिए ‘फैंटम दल’ को भी हरी झंडी दिखाई गई। यह विशेष दस्ते शहर के संवेदनशील क्षेत्रों की नियमित निगरानी करेगा, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े कार्यों में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे, जिससे पूरे आयोजन की गंभीरता और प्राथमिकता को समझा जा सकता है।