सुहेलदेव जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर पर साथी ने माला पहनाकर मारे कई थप्पड़
बृजेश राजभर ने जफ़राबाद में माला पहनाकर महेंद्र राजभर को थप्पड़ मारा, कार्यक्रम में मची हलचल

जौनपुर: मऊ जिले के रहने वाले सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर उर्फ कटप्पा को उनके ही साथी बृजेश राजभर ने जौनपुर के जफ़राबाद स्थित आशा पुरगाँव में सुहेलदेव जयंती के अवसर पर माला पहनाकर लाइव थप्पड़ मार दिया। इस घटना ने कार्यक्रम में भारी हड़कंप मचा दिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
सुहेलदेव जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर को बृजेश राजभर ने जफ़राबाद में माला पहनाकर मारा थप्पड़
महेंद्र राजभर ने बताया, हमला मंत्री ओमप्रकाश राजभर का साजिश
महेंद्र राजभर ने इस हमले के लिए सुभासपा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस हमला को ओमप्रकाश राजभर ने करवाया है।
राजनीतिक पृष्ठभूमि: महेंद्र और ओमप्रकाश की पुरानी वैमनस्यता
महेंद्र राजभर और ओमप्रकाश राजभर कभी एक-दूसरे के करीबी रहे हैं, लेकिन बाद में दोनों में मतभेद हो गए। सुभासपा से बगावत कर महेंद्र ने अपनी पार्टी बनाई। 2017 के विधानसभा चुनाव में महेंद्र राजभर ने भाजपा के समर्थन से ओमप्रकाश की पार्टी के गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी से लगभग 6000 वोटों से हार गए थे। उस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महेंद्र को ‘कटप्पा’ का खिताब दिया था और कहा था कि यही कटप्पा बाहुबली का सफाया करेगा।
पुलिस में मामला दर्ज, जांच शुरू
महेंद्र राजभर ने इस हमले के संबंध में जौनपुर के जलालपुर थाने में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने ओमप्रकाश राजभर पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।