माँ के खुशी का ठिकाना ना रहा जब बच्चे को महज 2 घन्टे में ही ढूंढ लाई वाराणसी पुलिस
मो० आरिफ अंसारी
~ वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बिछड़े बच्चे को माँ से मिलाया
~थाना कैंट की क्राइम टीम ने महज 2 घन्टे में ही ढूंढ लिया 6 वर्षीय प्रेम को
वाराणसी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बिछड़े हुए बच्चे को गुम जाने के महज 2 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। बच्चे को उसकी माँ को सौंप दिया गया। बिछड़े हुए बच्चे को पाकर माँ के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी लोगों ने इस कार्य के लिए स्थानीय पुलिस का धन्यवाद किया।
वाराणसी कमिश्नरेट के लोहता थाना क्षेत्र के गांव विशुनपुर निवासिनी रीता देवी पत्नी अभिषेक कुमार शनिवार की सुबह अपने 6 वर्षीय पुत्र प्रेम के कचहरी में जमीन संबंधित प्रार्थना यात्र देने आए थी। रीता देवी ने बताया कि कचहरी स्थित ऑटो स्टैंड के ऑटो में बैठते समय बच्चा छूट गया, काफी तलाश करने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगने पर माँ ने कचहरी (थाना कैंट) पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद थाना कैण्ट की क्राइम टीम के उपनिरीक्षक आयुष पांडेय, सचिन मिश्रा व आयुषी बच्चे की तलाश में जुटे गए।
टीम ने बच्चे की तलाश में कमांड सेंटर के उपनिरीक्षक दुर्गेश सरोज की मदद से घटना स्थल के आस-पास लगे कैमरे को खंगालना शुरू किया, जिसमें बच्चा अम्बेडकर चौराहा के पास देखा गया। जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे तलाश करके कचहरी चौकी पर बैठी मां के पास पहुंचे, वहां बच्चे को उसकी माँ रीता देवी के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चे को अल्प समय में सकुशल बरामद करने पर परिजनों, लोगों टीम में शामिल उपनिरीक्षक आयुष पांडेय, सचिन मिश्रा सहित अभी पुलिसकर्मियों का बहुत धन्यवाद किया। निरीक्षक आयुष पांडेय ने बताया कि प्रेम को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।