“मामून की बेटी रोमा ने UPSC में चमकाया नाम — पठानकोट की पहली बिटिया बनी अफसर, रच दिया इतिहास”

रिपोर्ट: श्रुति सूर्यवंशी
पठानकोट के मामून गांव की रोमा ने UPSC 2024-25 की परीक्षा में 520वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल कर पूरे जिले को गर्व से भर दिया है। रोमा एक पूर्व सैनिक सुरिंदर सिंह की बेटी हैं। उनकी मां कोमल एक विनम्र और सादगीपूर्ण स्वभाव वाली गृहिणी हैं।
रोमा ने मामून के आर्मी पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और आगे की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की। उन्होंने आर्ट्स स्ट्रीम से तैयारी की और 10वीं में 98.7% अंक हासिल किए थे। समाज में अक्सर आर्ट्स स्ट्रीम को कमतर आँका जाता है, लेकिन रोमा ने अपनी मेहनत और फोकस से यह धारणा बदल दी।
उनकी इस सफलता से पठानकोट का नाम देशभर में रोशन हुआ है। UPSC में चयनित होने वाली वह जिले की पहली महिला बन चुकी हैं। परिवार, शिक्षक और स्थानीय लोग उनकी इस उपलब्धि पर गर्व कर रहे हैं।
रोमा की मेहनत आज हर उस युवा के लिए प्रेरणा बन गई है जो बड़े सपने देखने की हिम्मत रखता है।