मासूम की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
एक तरफ घर मे चल रही थी दीवाली की तैयारी, दूसरी तरफ बेटे के शव को देख बेहोश हुई माँ
अंकित मिश्र, खबर भारत
खानपुर, ग़ाज़ीपुर। उसरहा गाँव निवासी पवन पाल (12) पुत्र सुभाष पाल की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन उसे लेकर सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उसरहा गाँव निवासी पवन पाल (12) पुत्र सुभाष पाल सुबह करीब 11 बजे अपने दोस्तों के साथ उसरहा गाँव स्थित जमकीडीह बाबा के पास स्थित तालाब में नहाने के लिए गया, लेकिन दोस्तो संग नहाते हुए वह गहरे पानी मे चला गया, और वह पानी मे डूबने लगा। पवन को पानी मे डूबता देख उसके दोस्त शोरगुल मचाना शुरू कर दिये। तालाब के पास से लड़को का शोरगुल सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और किसी तरह पवन को पानी से बाहर निकाला और तत्काल उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी होते ही परिजनों के हड़कंप मच गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही माता रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वही छोटे भाई का शव देख बड़ा भाई अंशु पाल दहाड़े मारकर रोने लगा। वही परिजनो ने घटना की जानकारी बिना पुलिस को दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।