वाराणसी। थाना बड़ागांव क्षेत्र के पुआरी कला गांव की एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आज पीड़ित परिवार ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।
परिजनों ने बताया कि 31 मार्च को उनकी बेटी घर से कपड़े लेने निकली थी, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे दीनदयाल सिंह, विक्की चौहान और आलोक चौहान ने उसका अपहरण कर लिया। इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने तत्काल स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और लड़की को बरामद कर लिया।
परिजनों का आरोप है कि मुख्य आरोपी दीनदयाल सिंह खुद को पत्रकार बताता है और काफी प्रभावशाली है। अब वह केस वापस लेने का दबाव बना रहा है और धमकी दे रहा है कि अगर मामला नहीं हटाया गया तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से गुजारिश की है कि आरोपी के रसूख को देखते हुए उसे कड़ी सजा दी जाए और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।