मुख्यमंत्री योगी से मिले पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता पर दी बधाई, जिले की खेल एवं राजनीतिक गतिविधियों पर हुई चर्चा
आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर

सैदपुर (गाजीपुर): पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने गुरुवार की शाम लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक चलाए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के लिए मुख्यमंत्री को बुके देकर बधाई दी।
आतंकी हमले के बाद लिया गया साहसिक निर्णय सराहनीय: राधेमोहन सिंह
पूर्व सांसद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मृत्यु के बाद केंद्र सरकार ने जो तेज़ और साहसिक कदम उठाए, वह न केवल आतंकियों को जवाब देने वाला था बल्कि देशवासियों में विश्वास भी जगाता है। उन्होंने इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री को भी इसके लिए शुभकामनाएं दीं।
खेल और खिलाड़ियों पर भी हुई चर्चा
भेंट के दौरान गाजीपुर जिले के मेंघबरन सिंह स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों और वहां से देश के लिए खेल रहे खिलाड़ियों के विषय में भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “हॉकी हमारे देश का राष्ट्रीय खेल है। करमपुर में खिलाड़ियों और आम लोगों का हॉकी के प्रति समर्पण देखकर मुझे गर्व हुआ। राज्य सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
राजनीतिक गतिविधियों पर विचार-विमर्श
इस मुलाकात के दौरान जिले की राजनीतिक परिस्थितियों और आगामी रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रूप से चर्चा को सुना और जिले के विकास के प्रति प्रतिबद्धता जताई।
राजनीतिक शिष्टाचार के साथ विकास और खेल को प्राथमिकता
यह भेंट एक शिष्टाचार मुलाकात होने के साथ-साथ जिले के सामाजिक, राजनीतिक और खेल विकास से जुड़ी गंभीर चर्चाओं की दृष्टि से भी अहम रही।