Ghazipur

मोहम्मदाबाद नगर पालिका की बोर्ड बैठक में उठे जनहित के मुद्दे, स्वकर दरों में राहत का प्रस्ताव पास

रिपोर्ट: राहुल पटेल 

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद में सोमवार को आयोजित हुई बोर्ड बैठक में जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दों पर गंभीर मंथन हुआ। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन रईस अंसारी ने की, जिसमें सभी सभासदों के साथ अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र राव और मोहम्मदाबाद विधायक प्रतिनिधि जलालुद्दीन खान भी शामिल रहे।

बैठक की कार्यवाही स्वकर दर, नामांतरण शुल्क, सफाई व्यवस्था और बाजार में यातायात अव्यवस्था जैसे ज्वलंत मुद्दों पर केंद्रित रही। सभासदों ने वर्तमान स्वकर दरों को आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बताते हुए इसकी समीक्षा की मांग की। इस पर सहमति जताते हुए बोर्ड ने स्वकर दरों में कमी का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया।

सभासद कैफ अंसारी ने नामांतरण शुल्क और उस पर लगने वाली लेट फीस व पेनाल्टी का विरोध करते हुए इसे जनविरोधी बताया। सभी सभासदों ने एकमत होकर लेट फीस खत्म करने की मांग की, जिस पर बोर्ड ने विचार का आश्वासन दिया। सभासद यूनियन अध्यक्ष ममसाद अंसारी ने बैठक में मोहम्मदाबाद विधायक पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक विधायक निधि से कोई कार्य नगर में नहीं हुआ है। इस पर विधायक प्रतिनिधि जलालुद्दीन खान ने चुप्पी साधे रखी।

ममसाद अंसारी ने आगामी बारिश से पहले नालों की सफाई कराने पर बल दिया। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते नाले साफ नहीं हुए, तो जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। बाजार क्षेत्र में लगने वाले जाम को लेकर भी बैठक में चिंता जताई गई। ममसाद अंसारी ने बाजार में नो-इंट्री व्यवस्था लागू करने की मांग रखी ताकि आमजन और व्यापारियों को राहत मिल सके। कुछ सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन पर जनहित के कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए और कार्यों में तेजी लाने की मांग की।

अंत में चेयरमैन रईस अंसारी और ईओ वीरेन्द्र राव ने भरोसा दिलाया कि सभी सुझावों और मांगों पर शीघ्र कार्रवाई होगी और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button