मोहर्रम से पहले ताजिया मार्गों की दुर्दशा, नगर निगम की लापरवाही से लोगों में नाराजगी

(ख़बर भारत)
वाराणसी। मोहर्रम पर्व नजदीक है, लेकिन नगर निगम प्रशासन की लापरवाही ने ताजिया जुलूस की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 6 जुलाई को मोहर्रम मनाया जाना है, जबकि ताजिया मार्गों पर गहरे गड्ढों और गंदगी की भरमार ने स्थानीय नागरिकों और आयोजकों की चिंता बढ़ा दी है।
स्थानीय पार्षद फरज़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि ताजिया जुलूस के प्रमुख मार्गों की मरम्मत और सफाई के लिए नगर निगम से कई बार अनुरोध किया गया। संबंधित फाइलें नगर आयुक्त कार्यालय भेजी भी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई स्वीकृति या कार्यवाही शुरू नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो जुलूस के दौरान दुर्घटनाओं और अव्यवस्था की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
फरज़ाना ने मांग की है कि नगर आयुक्त तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी ताजिया मार्गों की सफाई, मरम्मत और निरीक्षण कार्य शुरू कराएं, ताकि मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण, गरिमामय और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।