मोहर्रम से पहले वाराणसी में फ्लैग मार्च और चेकिंग, कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग सतर्क

रिपोर्ट: वीरेन्द्र पटेल।
वाराणसी। आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) श्री शिवहरी मीना ने चौकाघाट से लेकर लाट सरैया तक के जुलूस मार्ग और संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान एंटी सबोटाज टीम, डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने नाटी इमली, दोषीपुरा, नक्खीघाट और बड़ी बाजार जैसे प्रमुख इलाकों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा तैयारियों को परखा।
निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त काशी-जोन श्री गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी-जोन श्री सरवणन टी., सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज डॉ. ईशान सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त अभिसूचना श्री सतानंद पांडेय सहित संबंधित थाना व चौकी प्रभारी भी उपस्थित रहे।