मौत की छलांग: शर्त हारकर यमुना में लगाई छलांग, हारा जिंदगी का दांव
बागपत में मौत की बाजी, ₹500 की शर्त हारकर युवक ने यमुना में लगाई छलांग, तलाश में जुटी NDRF की टीम

ख़बर भारत डेस्क
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने मात्र ₹500 की शर्त के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम जुनैद है, जिसने शर्त हारने के बाद यमुना नदी में छलांग लगा दी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि शर्त हारने के बाद जुनैद नदी में कूद गया। मौके पर मौजूद लोग उसे रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी।
पूरी वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें
https://www.instagram.com/reel/DOLQPQ2k_bA/?igsh=MWtqYmZ2d2gzZ3JnNg==
युवक के नदी में कूदने के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन की मदद से NDRF की टीम और गोताखोर नदी में तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक जुनैद का कोई सुराग नहीं मिला है।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कुछ पैसों की शर्त के लिए कोई अपनी जान कैसे दांव पर लगा सकता है।