मौसम: अगले तीन दिनों रहे सावधान, शीतलहर ‘कोल्ड डे, कोहरे और पाले का कहर अभी रहेगा जारी
दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर, घने कोहरे के लिहाज से अगले तीन दिन अहम है। शीट लहार के साथ कहीं-कहीं दिन में भी अत्यधिक ठंड ही सकते हैं।
पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी व पूर्वी भारत में बारिश के कारण मौसम में ये बदलाव आया है। भारत के गंगा के मैदानी क्षेत्रों सहित पूर्वी भारत में घना कोहरा देखा गया। घने कोहरे के प्रभाव से रेल हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है
पंजाब से लेकर राजस्थान तक अगले दो या तीन दिनों तक कई स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है। शीतलहर कोल्ड डे और पाले के कारण परेशानी बढ़ सकती है
पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और पूर्वीमध्य प्रदेश में बारिश के आसार हमें दिखाई दे रहे हैं। एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर आज और कल हल्की बर्फबारी दे सकता है जिसकी वजह से निचले इलाकों में इससे और ठंड बढ़ेगी ।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में हमें अभी फिलहाल बारिश नहीं दिखाई दे रही है।