युद्ध हुआ तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाएगा : अर्थशास्त्री संजय तिवारी”

रिपोर्ट:श्रुति सूर्यवंशी
नई दिल्ली। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय कुमार तिवारी ने कहा है कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति उत्पन्न होती है, तो भुखमरी और कंगाली से जूझ रहा पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से सदा के लिए मिट सकता है।
श्री तिवारी ने यह टिप्पणी 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद उपजे भारत-पाक तनाव पर दी। उन्होंने इस घटना को कायराना कृत्य बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
पूर्व लोकसभा चुनाव में बनारस से निर्दलीय प्रत्याशी रहे श्री तिवारी ने कहा कि युद्ध की स्थिति में भारत की प्रगति और विकास पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, क्योंकि देश ने विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। उन्होंने कहा कि भारत को ट्रंप सरकार के नए टैरिफ से भी उबरना है।
श्री तिवारी के अनुसार, मौजूदा वैश्विक परिदृश्य—जैसे रूस-यूक्रेन और इज़राइल-हमास युद्ध—से दुनियाभर में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है, जिससे अमेरिका भी प्रभावित है। इस माहौल में चीन अपने व्यापारिक विस्तार के लिए अवसर देख रहा है और पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में अपने हित साधने के लिए उसे समर्थन दे रहा है।