रखौना रिंगरोड पर अधूरे सर्विस रोड और बैरिकेडिंग के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, नियमानुसार निर्माण की उठाई मांग
राजकुमार गुप्ता
~ तीन साल बाद फिर गरमाया रखौना सर्विस रोड निर्माण का मामला
~ फ़्लाईओवर के नीचे गाड़ दिया खंभा, आवागमन बाधित होने से लोगों में आक्रोश
वाराणसी (मिर्जामुराद): काशी – प्रयागराज रिंगरोड के उपर बने रखौना फ्लाईओवर के पास स्थित निवासियों ने वन विभाग द्वारा फ्लाईओवर के बराबर में अधूरे सर्विस रोड के नीचे खंभा लगाकर बैरिकेडिंग करने को नियम विरुद्ध बताया है। इस पर नाराज गांव बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने मौके का निरीक्षण किया और सर्विस रोड के शीघ्र निर्माण की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि रिंगरोड प्राधिकरण ने पुल के नीचे लगभग दस मीटर की सर्विस रोड पर खंभा गाड़कर बैरिकेडिंग कर दी है, जबकि तीन साल पहले इस सर्विस रोड के निर्माण के लिए लंबा आंदोलन हुआ था और प्राधिकरण ने सहमति दी थी, जिससे आंदोलन समाप्त हो सका था। इस रोड के निर्माण के बाद नाले का निर्माण भी किया जाना था, लेकिन अब सर्विस रोड के अंदर बैरिकेडिंग करने से ग्रामीणों और किसानों के आवागमन में गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सर्विस रोड का निर्माण अब तक नहीं हुआ है, और इसके बजाय बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे क्षेत्र में जाम की समस्या और बढ़ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सर्विस रोड और नाले का निर्माण मानक अनुसार नहीं होता, तब तक शेष बैरिकेडिंग को लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, पूर्व प्रधान राजू यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश सिंह यादव, पूर्व प्रधान छोटेलाल, नन्दलाल वर्मा, मन्नूलाल, राकेश वर्मा, अर्जुन पटेल, छेदीलाल यादव, रमेश यादव, लालजी, गिरजा शंकर, विरजा शंकर, बद्री प्रसाद, शिवकुमार, अशोक, दयाराम, प्रमोद, पप्पू, जटाशंकर, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।