ग़ाज़ीपुर। राजकीय महाविद्यालय में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत व्याख्यान का हुआ आयोजन
आकाश पाण्डेय ।। ख़बर भारत Live
वाराणसी (सैदपुर)। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
ऑनलाइन मोड पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित नेहा कुमारी प्रवक्ता गृह विज्ञान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर ने यह बताया की फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है, इस बीमारी के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है। जागरूकता के अभाव में भी बीमारियां मनुष्य के शरीर में घर बना लेती है।
फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित व्यक्ति सामाजिक रूप से भी तिरस्कृत सा जीवन व्यतीत करता है, न केवल इतना ही अपितु यह बीमारी मनुष्य के मृत्यु के साथ ही समाप्त होने वाली बीमारी है।
अध्यनरत छात्र-छात्राओं को यह बताया कि सरकार व्यापक स्तर पर फाइलेरिया उन्मूलन हेतु प्रयास कर रही है वह निशुल्क रूप से फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए दवाइयां भी वितरित कर रही है और हमें इन दवाइयों का सेवन अवश्य करना चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अपने पर्यावरण की सफाई बहुत आवश्यक है जिसके कारण मच्छर बढ़ने ना पाएं। फाइलेरिया मच्छर के ही कारण उत्पन्न होने वाली बीमारी है। यदि हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ होगा तो विषैला मच्छर न ही उत्पन्न होंगे और ना ही बीमारियां बढ़ेगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नीरज कुमार गुप्ता ने मुख्य वक्ता को हृदय से आभार व्यक्त कियाऔर यह बताया की फाइलेरिया के विषय में ग्रामीण इलाकों में आम जनमानस के बीच जागरूकता का अभाव है।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर साधना मौर्य ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अमित कुमार केसरी ने किया। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत पंजीकृत सभी स्वयंसेवियों ने मुख्य वक्ता की व्याख्यान को बड़े ध्यान से सुना इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।