राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चौबेपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में 164 जरूरतमंदों को मिली चिकित्सकीय सुविधा

ख़बर: मो० आरिफ़ अंसारी
चौबेपुर, वाराणसी। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा चौबेपुर क्षेत्र के भंदहां कला (कैथी) में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 164 जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
चिकित्सकों का हुआ सम्मान, ‘सेहत सबसे बड़ी पूंजी’ पर जोर
कार्यक्रम की शुरुआत में शिविर में शामिल हुए चिकित्सकों का सम्मान किया गया। ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने इस मौके पर कहा,
“सेहत सबसे बड़ी पूंजी है और एक स्वस्थ नागरिक ही समाज और देश के विकास में सशक्त भूमिका निभा सकता है। चिकित्सकों को धरती का भगवान यूं ही नहीं कहा जाता, उनकी भूमिका जीवन रक्षक होती है।”
सेना के पूर्व चिकित्सा अधिकारी ने दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के पूर्व चिकित्सा अधिकारी ले. कर्नल डॉ. शैलेश सिंह ने भी हिस्सा लिया और उपस्थित जनसमूह को जागरूक करते हुए कहा, “स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित आहार और नियमित दिनचर्या बेहद ज़रूरी है। अगर हम अपने जीवन में अनुशासन लाएं तो बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है।”
विशेषज्ञ चिकित्सकों की रही मौजूदगी
स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. याज्ञवल्क्य गुप्ता एवं डॉ. पूनम गुप्ता ने भी अपनी सेवाएं दीं। मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया।
इस शिविर में समग्र स्वास्थ्य क्लीनिक और जिनैक्ट्स फार्मा का भी विशेष सहयोग रहा।
स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में रहा इनका सहयोग
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रभात मिश्रा, प्रदीप कुमार सिंह, सौरभ चन्द्र, बृजेश कुमार, मो. आसिफ, रणवीर पाण्डेय, रमेश प्रसाद, राजकुमार पटेल, दीन दयाल सिंह, साधना पाण्डेय, श्वेता सिंह, ज्योति सिंह और सरोज सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।