रूंगटा स्टील एवं मूनआइस मार्केटर्स एंड कंसलटेंट द्वारा डीलर मीट का आयोजन

आरिफ अंसारी

वाराणसी। रूंगटा स्टील एवं मूनआइस मार्केटर्स एंड कंसलटेंट द्वारा डीलर मीट का आयोजन 17 मार्च 2024 को वाराणसी में होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल, मलदहिया में आयोजित किया गया, जिसमे 90 से अधिक डीलर बंधुओ ने अपने उपस्तिथी दर्ज करा कर इस इस आयोजन को सफल बनाया इसमें रूंगटा स्टील के ए०वी०पी० और हेड (सेल्स एंड मार्केटिंग) अरविंद कुमार एवं अलोक दास ए०जी०एम० गौरव पाण्डेय जी एरिया मैनेजर वाराणसी एवं मूनआइस मार्केटर्स एंड कंसलटेंट से आदित्य सिंह ने लोगो को रूंगटा टी०एम०टी० बार की उत्कृष्ता के बारे में जानकारी दी एवं लोगो को व्यापर से जुडी अमूल्य चीजों से अवगत कराया और कंपनी को उचाईयों तक ले जाने की प्रेरणा दी रूंगटा स्टील के ए०वी०पी० और हेड (सेल्स एंड मार्केटिंग) अरविंद कुमार ने रूंगटा स्टील सरिया के गुणवक्ता एवम क्वालिटी की जानकारी डीलर बंधुओ के साथ साँझा करते हुए बिल्डिंग निर्माण से जुड़े नये नये तकनीकों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button