रेलवे ब्रिज पर दो करोड़ की हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, राजस्थान से लाई गई थी खेप
धर्मेन्द्र कुमार, चंदौली

चन्दौली, मुगलसराय। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बीती रात रेलवे जीटीआर ब्रिज पर एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ—करीब 1 किलो 120 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
प्रेमिका से शादी न होने पर युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर मचाया हंगामा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुगलसराय कोतवाली के इंस्पेक्टर गगनराज को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक ट्रेन से उतरकर मानसरोवर तालाब के पास किसी व्यक्ति को हेरोइन की सप्लाई देने वाला है। सूचना मिलते ही कूड़़ा बाजार चौकी प्रभारी मनोज तिवारी, रेलवे चौकी प्रभारी अजय कुमार, और जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे जीटीआर ब्रिज पर घेराबंदी कर युवक को धर-दबोचा।
पकड़े गए युवक की पहचान सीताराम भील पुत्र नारायण भील, निवासी गुजरो की मोवरन, जनपद चित्तौड़गढ़, राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ट्रेन के माध्यम से मुगलसराय (पीडीडीयू नगर) पहुंचा था और मानसरोवर तालाब क्षेत्र में हेरोइन की डिलीवरी देने जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि यह हेरोइन राजस्थान से तस्करी कर यहां लाई गई थी। युवक से पूछताछ के बाद उसे आवश्यक विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इस नेटवर्क की जड़ें कहां तक फैली हैं।
इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की बरामदगी से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस क्षेत्र में पहले भी हेरोइन या अन्य मादक पदार्थों की तस्करी होती रही है और किन स्थानीय लोगों से इस नेटवर्क के संपर्क हो सकते हैं।
चन्दौली पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।