
वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस ने एक बार फिर तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार की कड़ी पर प्रहार किया है। शुक्रवार की देर रात थाना रोहनिया पुलिस और एसओजी कमिश्नरेट की संयुक्त टीम ने संयुक्त अभियान “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत करीब 1 क्विंटल (97.976 किलो) अवैध गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक डीसीएम वाहन (नंबर WB 11E 2986) में अवैध गांजा लादकर लाया जा रहा है। इसके बाद थाना रोहनिया और एसओजी टीम ने मिलकर शिवाय अस्पताल के पास रात करीब 11:15 बजे घेराबंदी की और वाहन को रोक लिया।
वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद
जांच के दौरान डीसीएम वाहन से 26 पैकेटों में रखा 97.976 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से आरोपी संजय कुमार दूबे, पुत्र स्व. शेषनाथ दूबे, निवासी हथडिहा, थाना दावथ, जिला रोहतास (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के पास से पुलिस ने डीसीएम वाहन के अलावा ₹1,480 नगद और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया।
NDPS एक्ट में केस दर्ज
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना रोहनिया में मु0अ0सं0 259/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी से पुलिस आगे पूछताछ कर रही है ताकि नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों और सप्लायरों तक पहुंचा जा सके।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल ब्रह्मदेव सिंह, चंद्रभान यादव, प्रमोद सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार तिवारी और रमाशंकर यादव शामिल रहे। वहीं, थाना रोहनिया से प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह के साथ उपनिरीक्षक विशाल कुमार सिंह, धर्मेंद्र राजपूत, भरत कुमार चौधरी, दिनेश सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि इस सफलता से वाराणसी में नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार हुआ है और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।