लखनऊ में क्षेत्रीय रोजगार मेला: स्वरोजगार को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत मिशन का समर्थन करने के लिए
मनीष जायसवाल
लखनऊ। सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मंडल लखनऊ ने बताया है कि युवाओं/युवतियों को रोजगार/स्वरोजगार से जोडकर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार के संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार पर विशेष बल दिया गया है। उक्त के कम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ द्वारा 30 जनवरी 2024 को प्रातः 10.00 बजे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ परिसर में किया जाना प्रस्तावित है। मेले में वीविन कम्पनी द्वारा मुख्यमंत्री हेल्प लाइन हेतु बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करेगी।
अतः उक्त मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत होकर आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है तथा अपने बायोडाटा प्रति के साथ अभ्यर्थी सीधे प्रतिभाग कर सकेंगे इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्गव्यय देय नही होगा। यह मेला पूर्णतः निशुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नही देना है।