लखनऊ में डबल डेकर बस में लगी भीषण आग , 2 बच्चों सहित 5 की मौत, कई घायल
सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी बस, आग लगते ही भाग गए ड्राइवर-कंडक्टर, सीएम योगी ने दिए राहत के निर्देश

डेस्क: ख़बर भारत
लखनऊ/मोहनलालगंज: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के किसान पथ पर एक डबल डेकर बस में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें दो बच्चों सहित पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसा सुबह लगभग 4:40 बजे के आसपास हुआ।
बस बिहार के सीतामढ़ी से मजदूरों और उनके परिवारों को लेकर दिल्ली जा रही थी। उस समय बस में करीब 120 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश सो रहे थे। आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। चश्मदीदों के मुताबिक ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग गए, जिससे यात्री मदद को तरसते रह गए।
बचे यात्रियों ने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
करीब आधा दर्जन दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी।
मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
कई यात्री झुलसे हुए हैं और कुछ को चोटें भी आई हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, बचे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करने को कहा है।