लाजपत नगर डबल मर्डर: नौकर ने रची खूनी साजिश, मां-बेटे को उतारा मौत के घाट
वारदात के बाद चंदौली भागा आरोपी डीडीयू जंक्शन से गिरफ्तार, गले रेतकर की थी नृशंस हत्या, पुलिस ने शुरू की गहन जांच

रिपोर्ट: धर्मेंद्र कुमार।
नई दिल्ली/चंदौली। राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर-1 में बुधवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला और उसके नाबालिग बेटे की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि घर का ही नौकर निकला, जिसे फरार होने के दौरान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से गिरफ्तार किया गया।
मृतकों की पहचान 42 वर्षीय रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष के रूप में हुई है। घटना के समय रुचिका का पति कुलदीप घर पर मौजूद नहीं था। परिवार के घरेलू नौकर मुकेश पासवान पर हत्या का आरोप है, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
चंदौली से गिरफ्तार हुआ आरोपी
हत्या के बाद आरोपी मुकेश फरार हो गया था, लेकिन दिल्ली पुलिस की सक्रियता के चलते उसे गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (पूर्व में मुगलसराय स्टेशन) से धर दबोचा गया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई दिल्ली पुलिस की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
शुरुआती जांच में निजी विवाद की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक की जांच में पारिवारिक विवाद या आपसी तनाव हत्या की वजह मानी जा रही है, लेकिन अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
मामले की गहन जांच जारी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इलाके में दहशत का माहौल
लाजपत नगर जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली कॉलोनी में इस दोहरे हत्याकांड ने लोगों को झकझोर दिया है।
स्थानीय निवासियों ने आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा देने की मांग की है।