लिखित तहरीर देने के आठ दिन बाद भी नही दर्ज हुआ मुकदमा, जान से मारने की धमकी मिली थी धमकी

अंकित मिश्रा, खानपुर, गाज़ीपुर
गाज़ीपुर (खानपुर)। थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी बृजेश यादव पुत्र शिवधनी यादव को एक युवक द्वारा फोन पर भद्दी-भद्दी गाली और जान से मारने की धमकी मिली, जिसपर पीड़ित द्वारा खानपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर आपबीती बताई गई।

वही मामले में आठ दिन बीत जाने के बाद भी आजतक खानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। पीड़ित बृजेश यादव ने बताया कि पिछले चौबीस मार्च को खानपुर पुलिस को मेरे द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया गया कि रविकांत यादव के द्वारा मुझे फोन कर भद्दी भद्दी गाली और जान मारने की धमकी दी गयी।
घटना की जानकारी मेरे द्वारा खानपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर दिया गया लेकिन इसके बाउजूद भी आजतक मुकदमा दर्ज नही किया। मेरे द्वारा इस बाबत में पूछने पर बताया जा रहा कि जांच की जा रही हैं।

वही पीड़ित ने बताया कि अगर मेरे साथ किसी भी प्रकार की घटना होती हैं तो उक्त व्यक्ति के साथ खानपुर पुलिस भी जिम्मेदार होगी।
