वाराणसी: अवैध कबाड़ फैक्ट्रियों से त्रस्त जनता ने सीएम से गुहार लगाकर की कार्रवाई की मांग

मो० आरिफ़ अंसारी

~ राजातालाब के कबाड़ माफियाओ की शिकायत पहुंची सीएम योगी के पास…..

~ रिहायसी इलाको में बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध कबाड़ का कार्य

~ कबाड़ गोदामो और फैक्ट्रियों से निकला कचरा बना जनता के लिए मुसीबत

~ बड़े पैमाने पर प्लास्टिक की होती है थ्रेसिंग जिसके कारण हवा में प्लास्टिक के कण बने जटिल समस्या

~ हाईवे से लेकर अंदर की मुख्य सड़कों और गलियों में इनके वाहनों का रहता है अतिक्रमण

~ ज़िम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से फल फूल रहा अवैध कारोबार

 

वाराणसी: राजातालाब। कमिश्नरेट वाराणसी गोमती जोन के राजातालाब और मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कचनार, मेहदीगंज और भिखारीपुर गांव और इसके आसपास के एक दर्जन से ज्यादा रिहायसी गाँवों में चल रही अवैध कबाड़ की फैक्ट्रियों और गोदामो से त्रस्त इस इलाके की जनता ने सीएम योगी को डिजिटली शिकायत कर समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई।

IMG 20250107 WA0007

 

क्षेत्रीय लोगो ने सीएम पोर्टल पर अपनी सममस्याओ के संदर्भ में दिया पत्रक:- मेहदीगंज निवासी हरीश जायसवाल ने बताया कि लंबे समय से यहाँ के उक्त दोनों थाना क्षेत्र का ये इलाका कबाड़ माफियाओ की अराजकता और रिहायसी इलाक़े में चल रहे इस काले कारोबार की वजह से पीड़ित है। लोग तहसील या स्थानीय पुलिस से शिकायत भी करते तो कभी कोई कार्यवाही इन माफियाओ के खिलाफ नही होती इसी से आजिज आकर लोगो को सीएम के पोर्टल तक जाना पड़ा।

पत्रक में जिन समस्याओं का जिक्र किया गया उनमें ये की उक्त गाँवों सहित आसपास की लगभग पचास हज़ार की आबादी इस कबाड़ के काले कारोबार से त्रस्त है और चूंकि ये सब रिहायसी इलाके है तो यहां इस प्रकार के क्रिया कलाप होने भी नही चाहिए।

IMG 20250107 WA0008

 

नियमतः ऐसे कारोबार जिसकी वजह से प्रदूषण और गंदगी के साथ भयानक बीमारियों का खतरा हो साथ ही इनकी वजह से रिहायसी इलाको में आग लगने का बड़ा खतरा हो इन्हें केवल औद्योगिक इलाको में संचालित किया जाना चाहिए। कचनार गांव निवासी विनय जायसवाल ने ये भी कहा कि इन गोदामो और इनमे आने वाले भारी वाहनों की वजह से क्षेत्र में यातायात की बड़ी समस्या है जिस पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया है। हाईवे के दोनों तरफ सर्विस लेन इन कबाड़ियों के वाहनों के कब्जे में रहती है जिसकी वजह से आए दिन जाम और दुर्घटनाए होती रहती है। कमोबेश यही हाल अंदर की सड़को का भी है। राजातालाब पुलिस चौकी से मिर्जामुराद वांया भिखारीपुर राजमार्ग 19 पर भी कबाड़ के वाहनों की वजह से आमजन का चलना फिरना दूभर हो गया है।

कबाड़ गोदामो की वजह से क्षेत्र में तमाम धर्मकांटे भी हो गए है जिनके पास अपनी खुद की पार्किंग न होने से यहाँ आने वाले वाहन भी रोड पर ही आगे पीछे करते है। यहाँ लगातार दुर्घटनाएँ होने और जाम लगने से आवागमन बाधित होने से प्रशासन को भी जाम खुलवाने में भीषण ठंड में पसीना छूट जाता है ताकि रिहायसी इलाके में भारी वाहन न जा सके लेकिन कबाड़ माफियाओ के आगे सब बौने साबित हुए और प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई के बाद फिर से कबाड़ माफियाओं और वाहनों की अराजकता चालू हो जाती हैं।

प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी और विद्युत विभाग के कर्मचारी भी कबाड़ माफियाओ के जेब में है तभी तो पराली जलाने पर किसानों को जेल भेजने वाला प्रदूषण नियंत्रण प्लास्टिक जलाने और थ्रेश करने पर भी इन कबाड़ियों पर मेहरबान है।

यही हाल बिजली विभाग का भी है, आम आदमी को जहाँ घरेलू बिजली के कनेक्सन के लिए दुनिया के कागजात और घर मे वायरिंग वगैरह दिखाना पड़ता है वही कबाड़ फैक्ट्रियों में 20-20 हॉर्स पॉवर की थ्रेसिंग मशीनें किराए के खाली प्लॉट में बिना किसी कागजात और मानकों के चल रही है। घरेलू लाइनों से ही गोदामो और फैक्ट्रियों को बिजली दे दी गयी है। जबकि हर फैक्ट्री का अपना अलग ट्रांसफार्मर होना चाहिए। अब देखना होगा की आखिर सीएम योगी के अधिकारी यहाँ के हज़ारों पीड़ित जनता की फरियाद पर ध्यान देते है या एक बार फिर कबाड़ माफियाओ का रसूख और इनकी सेटिंग जनता के आंसुओं पर भारी पड़ जाएगी।

शिकायतकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि शीघ्रातिशीघ्र समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो वह मजबूरन अन्य फोरम सक्षम न्यायालय, एनजीटी, लोकायुक्त का दरवाज़ा खटखटाएँगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button