वाराणसी: उल्टी दिशा से आ रही बाइक ओर चढ़ी सिटी इलेक्ट्रिक बस, चालक अधिवक्ता की बाल-बाल बची जान
नीरज सिंह
~ उल्टी दिशा से आ रही बाइक ओर चढ़ी सिटी इलेक्ट्रिक बस, चालक अधिवक्ता की बाल-बाल बची जान
~ अधिवक्ता शशी प्रकाश निवासी खजुरी की बाल बाल बची जान
वाराणसी। कैंट थानांतर्गत दूरदर्शन के गेट के समीप सिटी इलेक्ट्रिक बस व उल्टी दिशा से आ रहे बाइक में टक्कर हो गई, टक्कर में बाइक बुरी तरह से कुचल गई, चालक की किसी तरह बची जान।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता बचाऊ प्रसाद मौर्य ने अपने जुनियर शशी प्रकाश को किसी काम के लिए पोस्ट आफिस भेज था। शशि प्रकाश आशियाना चौराहे से अपनी बाइक से उल्टी दिशा में पोस्ट आफिस जाने लगा जाने लगा। तभी दुरदर्शन के सामने इलेक्ट्रीक बस युपी 65 केटी 5044 जो कि कैण्ट से बाबतपुर जा रही थी, कक्कड़ पेट्रोल पंप के पीछे अंधा मोङ के पास बाइक से डाक घर जा रहे अधिवक्ता के बाइक को बुरी तरह कुचल दिया। वो तो संयोग था कि बस व बाइक के टक्कर के समय अधिवक्ता छिटक कर दुर गिर गया वरना जान बचना मुश्किल था। आते-जाते राहगीर बाइक की हालत देख कर सवार के बचने की कोई सम्भावना नही मान रहे थे जबकि अधिवक्ता की जान बाल-बाल बच गयी। महज कुछ चोटे ही आई है जिसका कचहरी अस्पताल में प्रारंभिक इलाज कराया गया।