वाराणसी: कचनार गांव में दो साल से ठप पड़ी जल जीवन मिशन की योजना को मिली नई रफ्तार
शिकायत का असर: रास्ते के विवाद में दो साल से अटके 3 करोड़ की लागत वाली पेयजल टंकी निर्माण विवाद सुलझा, निर्माण कार्य शुरू

ख़बर: राजकुमार गुप्ता
वाराणसी के आराजीलाइन विकास खंड अंतर्गत कचनार गांव में जल जीवन मिशन के तहत प्रस्तावित हर घर नल जल योजना अब रफ्तार पकड़ चुकी है। दो वर्षों से भूमि और रास्ते को लेकर चल रहे विवाद के चलते टंकी व पंप हाउस का निर्माण कार्य रुका हुआ था। योजना के अंतर्गत सीमावर्ती गांव मेहदीगंज में आवंटित भूमि पर पेयजल टंकी और पंप हाउस बनाया जाना है, लेकिन निजी भूमि से रास्ते को लेकर स्थानीय काश्तकारों ने आपत्ति जताई थी।
समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने IGRS पोर्टल, एक्स (ट्विटर) और मीडिया के माध्यम से शिकायत की थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देश पर राजस्व कर्मियों, कार्यदायी संस्था और ग्रामीणों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की गई।
बाद में एसडीएम शिवानी सिंह व तहसीलदार शालिनी सिंह की मौजूदगी में पंचायत भवन पर ग्रामवासियों और कार्यदायी संस्था के बीच वार्ता हुई। वार्ता में सहमति के बाद तय हुआ कि निजी भूमि से रास्ते का प्रयोग केवल निर्माण और पाइप लाइन बिछाने तक सीमित रहेगा। इसके बाद सोमवार शाम से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।
निर्णय के मुख्य बिंदु:
- निर्माण कार्य के दौरान दलित बस्ती को भिखारीपुर स्थित पुरानी टंकी से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
- निर्माण के कारण अगर पुरानी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होती है, तो कार्यदायी संस्था उसकी मरम्मत कराएगी।
- भूगर्भ जल स्तर बढ़ाने हेतु सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।
- कार्यदायी संस्था गांव में सफाई और सड़क मरम्मत का भी कार्य कराएगी।
ग्रामीणों की क्या है प्रतिक्रिया:
गांववासियों ने सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, सीडीओ, एसडीएम, तहसीलदार और मीडिया का आभार जताया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह मुद्दा प्रमुखता से न उठाया गया होता तो अब तक उनकी समस्या जस की तस बनी रहती।