वाराणसी: किन्नर समाज ने किया भव्य कलश गौरव यात्रा का आयोजन, माता रानी का किया श्रृंगार
वीरेंद्र पटेल, ख़बर भारत लाइव
~ किन्नर समाज ने रोशनी किन्नर के नेतृत्व में निकाला भव्य कलश गौरव यात्रा
~ किन्नर समाज ने माता रानी का किया भव्य श्रृंगार
~ अमरपुर बतलोहिए में धूमधाम से कलश गौरव यात्रा का आयोजन
वाराणसी के सरैया चौकी क्षेत्र में आज अमरपुर बतलोहिए से रोशनी किन्नर के नेतृत्व में भव्य कलश गौरव यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर शैलपुत्री माता मंदिर में किन्नर समाज ने माता रानी का सुंदर श्रृंगार किया, जिससे किन्नर समाज में उत्साह का माहौल बना रहा।
रोशनी किन्नर ने इस पूजन के महत्व को बताते हुए कहा, “इससे हमारे देश और समाज में तरक्की होगी”
उन्होंने नवरात्रि के नौ दिनों में जागरण का आयोजन भी किया, जो स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा।
यात्रा के समापन के दिन नव कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें प्रेमपूर्वक भेंट भी दी गई। इस कार्यक्रम में किन्नर समुदाय के कई प्रमुख सदस्य शामिल हुए, जैसे सलमा किन्नर, गुड़िया किन्नर, सोनाली किन्नर, आयशा किन्नर, दिव्या किन्नर, खुशी किन्नर, हाशी किन्नर, रीमा किन्नर, और रश्मि तिवारी, विराट तिवारी आदि।
यह आयोजन समाज के लिए एकजुटता और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।