Varanasi

वाराणसी की बेटी ममता पाल ने अमेरिका में रचा इतिहास, 5000 मीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में जीता गोल्ड मेडल

रिपोर्ट: विशाल कन्नौजिया।

 

राजातालाब (वाराणसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की धरती से एक और बेटी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराया है। आराजी लाइन विकासखंड के बढैनी खुर्द गांव की निवासी पुलिस आरक्षी ममता पाल ने अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में 5000 मीटर क्रॉस कंट्री रेस में स्वर्ण पदक जीतकर जिले, राज्य और देश का नाम रोशन किया है।

ममता पाल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। खास तौर पर खेल जगत और पाल समाज के बीच गौरव और गर्व का माहौल है। स्थानीय स्तर पर सरदार वल्लभभाई पटेल खेल मैदान में नियमित अभ्यास करने वाली ममता ने यह दिखा दिया कि सपने सीमित संसाधनों से भी साकार किए जा सकते हैं, बशर्ते मेहनत और लगन सच्ची हो।

ममता के कोच डॉ. आर.के. पाल ने बताया कि वह भारत के 260 सदस्यीय दल का हिस्सा थीं और अमेरिका के कठिन ट्रैक पर दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनके अनुसार, “ममता की मेहनत और समर्पण काबिल-ए-तारीफ है। यह जीत सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक प्रेरणा का प्रतीक भी है।”

उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के गणमान्य लोग और खिलाड़ी – प्यारे लाल, एडवोकेट संतोष पाल, डॉ. धर्मेंद्र कुमार पटेल, डॉ. राजेश पाल, डॉ. राकेश पाल और पप्पू पाल ने मिठाइयां बांटकर बधाइयां दीं।

ममता पाल की इस जीत ने एक बार फिर साबित किया है कि गांव की बेटियां भी वैश्विक मंच पर इतिहास रच सकती हैं, बस उन्हें सही दिशा, मेहनत और अवसर मिलना चाहिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button