वाराणसी के ईदगाह कॉलोनी में इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास

रिपोर्ट: विशाल कुमार
वाराणसी। वाराणसी के वार्ड संख्या 37 दानियालपुर अंतर्गत ईदगाह कॉलोनी में अब्दुल्लाह के घर से जकरिया अहमद के घर तक कच्चे रास्ते पर इंटरलॉकिंग और केसी ड्रेन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस कार्य का शिलान्यास वाराणसी के महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्री जितेंद्र कुमार कुशवाहा की भी प्रमुख उपस्थिति रही।
यह परियोजना नगर निगम निधि वर्ष 2024–25 के अंतर्गत संचालित की जा रही है, जिसकी प्रेरणा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिली है और मार्गदर्शन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा द्वारा किया गया है।
स्थानीय विधायक व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविंद्र जायसवाल के प्रयासों से यह विकास कार्य शुरू हो पाया है।
स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है, क्योंकि लंबे समय से इस क्षेत्र में सड़क और नाली की समस्या बनी हुई थी।