वाराणसी के निजी आईटीआई कॉलेज में होनहार छात्रों को बांटे गए टैबलेट, शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल
शिवपुर स्थित मंजू श्रीवास्तव आईटीआई कॉलेज में 26 छात्रों को टैबलेट वितरित, कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

रिपोर्ट: वीरेन्द्र पटेल।
वाराणसी। काशी को शिक्षा की नगरी कहा जाता है, और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शिवपुर स्थित मंजू श्रीवास्तव निजी आईटीआई कॉलेज, इंद्रपुर में मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत कुल 26 होनहार विद्यार्थियों को टैबलेट दिए गए, जिससे वे अपनी आगे की पढ़ाई को डिजिटल रूप में और अधिक सशक्त बना सकें। यह कार्यक्रम दिनांक 5 जुलाई 2025 को कॉलेज प्रांगण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में नोडल जिला कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग वाराणसी की मौजूदगी रही। साथ ही मुख्य अतिथि शिवपुर वार्ड के सभासद बलिराम प्रसाद कन्नौजिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्रबंधक अखिलेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष रवि कुमार तिवारी, कार्यपालक अजीत कुमार, सत्येंद्र सिंह और राहुल सेठ ने आयोजन में सहयोग किया। कॉलेज के सभी शिक्षकगण और छात्र इस अवसर पर शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना रहा। आयोजन के दौरान सभी छात्रों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।