वाराणसी के महिला सिपाही व अधिवक्ता पति के साथ ऑटो चालक ने की मारपीट, पुलिस ने बेकसूर दुकानदार का किया चालान

सावधान: यदि आप राह चलते राहगीर हो या दुकानदार, अगर आप कही पर जा रहें है या आपकी क़ोई दुकान है तो पुलिस वालो की मदद ना करने पर हो सकता है चालान। ऐसा ही एक मामला विगत दिनों कैंट थाना अंतर्गत अर्दली बाजार क्षेत्र में देखने को मिला दुकानदार ने डर वश पुलिस की नहीं की मदद तो बेकसूर दुकानदार का ही कर दिया गया चालान।

वाराणसी। कैण्ट थाना अन्तर्गर अर्दली बाजार चौकी क्षेत्र के पांडेयपुर चौराहे के पास मीट शॉप पर वर्दी पहने महिला सिपाही पर ऑटो चालक ने हाथ छोड़ दिया। जिसका विरोध महिला सिपाही के पति ने किया तो ऑटो चालक व उसके साथी उसपर भी हमलावर हो गया।

यह भी पढ़ें:- वाराणसी: महिला सिपाही व पति संग ऑटो चालक ने की मारपीट, पुलिस ने दुकानदार को पकड़ा… https://khabarbharat.live/वाराणसी-महिला-सिपाही-व-पत/

जानकारी के अनुसार शिवपुर थाने में तैनात महिला सिपाही अपने पति विजय कुमार वकील के साथ पांडेयपुर चौराहे के पास कुछ खरीदारी करने गए थी इसी दौरान किसी बात को लेकर ऑटो चालक भोलू से विवाद हो गया जिसके बाद भोलू ने अपने 2-3 साथियों को बुला लिया साथ आये लोगो ने विजय कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी बीच बचाव करने गयी महिला पुलिसकर्मी पर भी हाथ छोड़ दिया जिससे दुकान पर अफरा तफरी मच गई।

सुचना पर चौकी से अर्दली बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां मौके से मारपीट करने वाले लोग भाग गए, वहाँ से एक दुकानदार जिसका नाम शराफत कुरैशी है उसको पुलिस पूछताछ के लिए अर्दली बाजार चौकी पर ले आई, और पूछताछ के दौरान चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह व सिपाहियों ने दुकानदार के साथ गाली-गलौज व मारपीट की जब परिजनों ने पुलिस से उसका कुसूर पूछा तो बताया गया कि महिला सिपाही व वकील पति के साथ मारपीट के दौरान इसने उनको बचाया नही इसलिए यह जेल जाएगा, दुकानदार की पत्नी ने महिला सिपाही व पुलिस कर्मियों के आगे हाथ जोड़ती रही गिड़गिड़ाती रही लेक़िन वर्दी के नशे में चूर पुलिस वालों को तनीक भी रहम न आई और बेकसूर दुकानदार को थाने भेजकर 151 में चालान कर दिया गया!

महिला सिपाही के पति विजय कुमार की तहरीर के अनुसार भोलू नामक व्यक्ति व उसके साथियों ने मारपीट की, जिसपर कैंट पुलिस ने दुकानदार भोलू यादव निवासी खजूरी हुकूलगंज की खोजबीन शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button