राजातालाब रेलवे क्रासिंग पर आरओबी या अंडरपास की मांग, हर समय फाटक बन्द रहने से लोग त्रस्त
एमएलसी धर्मेंद्र राय ने दो दिनी दौरे पर आए सीएम योगी के समक्ष समीक्षा बैठक में राजातालाब रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनाने का प्रस्ताव रखा
राजकुमार गुप्ता, वाराणसी
~ राजातालाब रेलवे क्रासिंग पर आरओबी की आवश्यता, हर समय बंद रहता है फाटक
~ राजातालाब रेलवे क्रासिंग पर दिनभर लगता है भयंकर जाम
~ स्थानीय जनता लंबे समय से कर रही है ओवरब्रिज या अंडरपास की मांग
वाराणसी। राजातालाब रेलवे क्रासिंग संख्या-13 कई वर्षों से स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। यह क्रासिंग प्रायः दिनभर बंद रहती है, जिसके कारण दोनों तरफ लंबी-लंबी गाड़ियों की लाइनें लग जाती हैं। रेलवे क्रासिंग पर जाम की स्थिति इतनी गंभीर है कि लोग इसे पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।
ओवरब्रिज और अंडरपास की आवश्यकता
राजातालाब क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की मांग है कि यहां एक ओवरब्रिज या अंडरपास बनाया जाए, ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके और जानलेवा हादसों से बचाव हो सके। इस मुद्दे को गुरुवार को वाराणसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष एमएलसी धर्मेंद्र राय ने समीक्षा बैठक में उठाया। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इस मुद्दे पर सर्वे तो हुआ था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
वाराणसी: सफाई कर्मियों की बस्ती को उजाड़े जाने के विरोध में नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
जगह की कमी बनी बाधा
स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज या अंडरपास बनाने में सबसे बड़ी समस्या यहां उपलब्ध जगह की कमी है। क्रासिंग के आसपास के इलाकों में मकान बने हुए हैं, और इनकी वजह से निर्माण कार्य में रुकावट आ रही है। इस पर भी कोई ठोस समाधान नहीं निकाला जा सका है।
बच्चों और स्कूल-कॉलेज जाने वालों को हो रही परेशानी
यहां के निवासी बताते हैं कि रेलवे क्रासिंग हर 20-30 मिनट में बंद हो जाती है, जिससे बच्चों को स्कूल और कॉलेज जाने में परेशानी होती है। जाम की स्थिति के कारण लोग जान जोखिम में डालकर क्रासिंग को पार करते हैं और बाइक सवार साइड से बाइक निकालते हैं।
इस समस्या पर स्थानीय लोग सरकार से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि वे सुरक्षित यात्रा कर सकें।