वाराणसी के रामनगर में सटीक सूचना पर बड़ी मुठभेड़, छह बदमाश गिरफ्तार – तीन घायल
एसओजी और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई, ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच एक बदमाश फरार, जिलेभर में हाई अलर्ट

रिपोर्ट: मो. आरिफ अंसारी
वाराणसी, रामनगर। पुलिस को मिली सटीक खुफिया सूचना के आधार पर एसओजी और स्थानीय पुलिस बल ने रविवार रात रामनगर के डोमरी और कोदोपुर इलाके में बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य बदमाशों को सही सलामत दबोच लिया गया।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी तलाश में पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
घायल बदमाशों की पहचान
1. विक्की तिवारी, पिता कृष्णा तिवारी, निवासी अमो, थाना चैनपुर, कैमूर (भभुआ), उम्र 30 वर्ष
2. जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल, पिता स्व. श्याम सुंदर सिंह, निवासी अमावस, थाना चैनपुर, कैमूर (भभुआ), उम्र 38 वर्ष
3. राकेश दुबे, पिता स्व. रामजन्म दुबे, निवासी ग्राम अमाउंट, थाना चैनपुर, कैमूर (भभुआ), उम्र 35 वर्ष
अन्य गिरफ्तार बदमाश
1. दिलीप उर्फ बंसी चौबे, निवासी भगवानपुर, थाना लंका, वाराणसी, उम्र 29 वर्ष
2. अतुल शुक्ला, निवासी ग्राम फुलवा मऊ, थाना राधा नगर, फतेहपुर, उम्र 26 वर्ष
3. शनि, निवासी ग्राम नारायणपुर दुबे, थाना खानपुर, देवरिया, उम्र 22 वर्ष
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से कई हथियार भी बरामद किए हैं और सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक गिरोह लंबे समय से वाराणसी व आसपास के जिलों में लूट, अपहरण, और रंगदारी जैसे मामलों में सक्रिय था।
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार और एसीपी रामनगर मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।