वाराणसी के 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
शहीदों को श्रद्धांजलि, वीर नारियों और पूर्व सैनिकों का सम्मान, सैन्य गरिमा के साथ हुआ आयोजन

रिपोर्ट: श्रुति।
वाराणसी। 26 जुलाई को 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र (39 GTC) में कारगिल विजय दिवस ‘ऑपरेशन विजय’ को सैन्य परंपराओं और पूरे जोश के साथ मनाया गया। यह दिन उन वीर सैनिकों की स्मृति में समर्पित है, जिन्होंने 1999 में कारगिल, द्रास और मुशकोह सेक्टरों में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया था।
कार्यक्रम की शुरुआत युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण समारोह से हुई, जिसमें स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर अनिर्बान दत्ता की अगुवाई में 39 जीटीसी के अधिकारियों, जेसीओ और जवानों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद ‘ऑपरेशन विजय’ में भाग ले चुके पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को स्टेशन कमांडर एवं वरिष्ठ परिवार कल्याण अधिकारी श्रीमती ज्योति दत्ता द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिक, गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र भी उपस्थित रहे, जिन्होंने भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य और बलिदान को नमन किया। कारगिल विजय दिवस केवल एक सैन्य उपलब्धि नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव और समर्पण का प्रतीक बन चुका है — जिसे हर वर्ष पूरे देश में गर्व और सम्मान के साथ मनाया जाता है।