
मो० आरिफ़ अंसारी ।। वाराणसी
वाराणसी, 21 जुलाई 2025 – रेलवे क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी वाराणसी कैंट को एक बड़ी सफलता मिली है। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से महंगा एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किया गया है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई।
थाना जीआरपी कैंट के प्रभारी निरीक्षकरजोल नागर के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद कुमार सरोज (चौकी प्रभारी, जीआरपी कैंट) और हेड कांस्टेबल ओमकारनाथ यादव द्वारा प्लेटफॉर्म सं. 02 से होते हुए नए ओवरब्रिज के जरिए प्लेटफॉर्म 01 की ओर गश्त की जा रही थी।
इसी दौरान पश्चिमी छोर की ओर, स्टेशन के पैनल रूम के समीप एक चबूतरे पर बैठे संदिग्ध व्यक्ति को देखकर पुलिस ने उसे टोका। पुलिस को देख वह सकपका गया और भागने का प्रयास करने लगा। संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम प्रदीप कबाड़ी पुत्र विजय कबाड़ी, निवासी मुरैना, मध्यप्रदेश, वर्तमान पता घोसिया, थाना औराई, जनपद भदोही बताया। उसकी तलाशी में पैंट की जेब से एक वीवो कंपनी का फिरोजी रंग का एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग ₹25,000 है।
यह मोबाइल पहले से दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 11/25, धारा 305(सी), 317(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज चोरी के मामले से संबंधित पाया गया। उक्त धारा में बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक: रजोल नागर, थाना जीआरपी कैंट वाराणसी, उप निरीक्षक: विनोद कुमार सरोज, चौकी प्रभारी कैंट, हेड कांस्टेबल: ओमकारनाथ यादव, थाना जीआरपी कैंट वाराणसी
पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह किसी अन्य अपराध में भी संलिप्त है या नहीं।
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद