वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट सर्किट से 200 मोटरसाइकिलों में लगी आग
रिपोर्ट: विशाल कन्नौजिया
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित जीआरपी थाने के पीछे बने रेलवे मोटरसाइकिल स्टैंड में रात करीब 1:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस आग में लगभग 200 मोटरसाइकिल जलकर राख हो गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे रेलवे टिकट घर, जीआरपी थाना, आरपीएफ बिल्डिंग और प्लेटफार्म नंबर-1 को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।
मोटरसाइकिल स्टैंड की देखरेख करने वाले आनंद कुमार लकड़ा ने बताया कि बिजली के तार से चिंगारी गिरने के कारण आग लगी। सीओ जीआरपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। कुछ मोटरसाइकिलों को समय रहते बचा लिया गया।
रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।