
रिपोर्ट: वीरेन्द्र पटेल।
वाराणसी। जीआरपी कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे पुलिस ने संदिग्ध हालात में घूम रहे एक व्यक्ति को 35 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया। ये कार्यवाही मोहर्रम और श्रावण मास को लेकर चलाए जा रहे सुरक्षा अभियान के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 6/7 पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक युवक संदिग्ध हालत में लाल रंग का पिट्ठू बैग लेकर भागता नजर आया। पुलिस ने उसका पीछा कर पुराने फुटओवर ब्रिज पर करीब 2 बजे उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोनू शर्मा, निवासी बीकानेर, राजस्थान बताया। उसके बैग की तलाशी लेने पर कुल 35 लाख रुपये नकद बरामद हुए। युवक ने बताया कि ये रुपये वह पश्चिम बंगाल निवासी पंकज शर्मा के कहने पर इकट्ठा करके सासाराम में एक व्यापारी को देने जा रहा था। हालांकि जब पुलिस ने रुपये के स्रोत का प्रमाण मांगा, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
पुलिस ने तुरंत मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों और आयकर विभाग को दी। मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम ने रुपयों की गिनती की और युवक से पूछताछ शुरू की। साथ ही एटीएस, जीएसटी और आईबी की टीमें भी जांच में जुट गई हैं।
इस कार्यवाही टीम में प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर, अति निरीक्षक संतोष सिंह, उ.नि. धनंजय मिश्रा, हे.का. अश्वनी सिंह, राजबीर राम, अजीत सिंह, राहुल कुमार के साथ सीआईबी के हरिश्चंद्र यादव और आरपीएफ के प्रमोद राय शामिल थे।
अब इस पूरे मामले की जांच आयकर विभाग कर रहा है और अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।