वाराणसी: चौबेपुर के रामचन्दीपुर में दिनदहाड़े चोरी, पड़ोसी पर जताया शक
विशाल कुमार
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामचन्दीपुर गांव में एक घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। पीड़िता शीला देवी ने बताया कि रविवार सुबह उसने घर में ताला लगाकर गांव में एक निमंत्रण में चली गई थी। जब शाम को उसका बेटा घर लौटा, तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला था और सामान बिखरा पड़ा था। शीला देवी ने बताया कि चोरों ने उनके बैग से 18 हजार रुपए, चांदी की पायल, सोने की झालियां और एक सोने की लाकेट चुरा ली है।
पीड़िता का आरोप है कि उसकी पड़ोसी प्रह्लाद गिरी की बेटी बिट्टू गोस्वामी ने चोरी की है। आसपास के लोगों का भी कहना है कि बिट्टू गोस्वामी एक अनुभवी चोर है और उसने कई चोरी की घटनाएं अंजाम दी हैं।
घटना की सूचना पर उप निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी चौकी प्रभारी चाँदपुर ने आरोपी बिट्टू से पूछताछ की, लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी। पीड़िता ने चौबेपुर थाने में जाकर पुलिस को तहरीर दी है और जांच जारी है।