वाराणसी जिला मुख्यालय पर करणी सेना का प्रदर्शन, सपा नेताओं के बयान पर जताई तीखी नाराज़गी

ख़बर: वीरेंद्र पटेल
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के नेताओं के विवादित बयानों को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने किया।
करणी सेना कार्यकर्ताओं में सपा नेता हरीश मिश्रा और संदीप मिश्रा के बयानों को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। रघुवंशी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “करणी सेना से जो उलझा है, हम लोगों ने उसे अच्छे से सुलझा दिया है। पिछली बार बीजेपी को समझाया था, अबकी बार सपा साफ हो जाएगी।”
उन्होंने आरोप लगाया कि रामजीलाल सुमन की सुरक्षा के लिए तीन लेयर की घेराबंदी थी, लेकिन इसके बावजूद वह बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। इससे स्पष्ट है कि हालात सपा नेताओं के नियंत्रण में नहीं हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी करणी सेना ने हमला बोला। रघुवंशी ने कहा, “अगर अखिलेश यादव चाहते तो यह विवाद बहुत पहले खत्म हो सकता था, लेकिन वोट बैंक की राजनीति के चलते दलित बनाम ठाकुर का माहौल जानबूझकर बनाया गया है।”
उन्होंने सपा नेता हरीश मिश्रा पर तंज कसते हुए कहा, “हरीश मिश्रा के DNA की जांच होनी चाहिए।”
प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। रघुवंशी ने कहा, “अगर हमें जिंदा जलाने से राष्ट्र का विकास होता है, तो हम बलिदान देने को तैयार हैं।”
प्रशासन की निगरानी में हुआ यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रूप से समाप्त हुआ, लेकिन इससे पहले करणी सेना ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह अपने सम्मान और समाज के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार है।