वाराणसी पुलिस आयुक्त ने थाना फूलपुर के नए भवन निर्माण के लिए किया भूमि-पूजन, 7.85 करोड़ से बनेगा अत्याधुनिक थाना भवन
मो० आरिफ़ अंसारी
वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा थाना फूलपुर के नए भवन निर्माण के लिए भूमि-पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक पिण्डरा अवधेश सिंह और पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भवन निर्माण की आधारशिला रखी।
नई इमारत का निर्माण 7.85 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और यह सरकार की “स्मार्ट पुलिसिंग” पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें सीसीटीवी कंट्रोल रूम, महिला सहायता कक्ष, डिजिटल रिकॉर्ड सिस्टम, प्रशासनिक कक्ष और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पुलिस आयुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि भवन का निर्माण गुणवत्ता और समय सीमा के भीतर किया जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह नया भवन पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्यक्षेत्र प्रदान करेगा, जिससे वे अपनी ड्यूटी को अधिक प्रभावी तरीके से निभा सकेंगे, साथ ही यह जनता की शिकायतों के निस्तारण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। साथ ही, पुलिस आयुक्त महोदय ने भवन निर्माण के साथ ही ग्रीन बेल्ट के रूप में निर्धारित स्थान पर पौधारोपण करने का भी निर्देश दिया।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त, वाराणसी