वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में 7 उपनिरीक्षकों समेत 9 पुलिसकर्मियों का तबादला, जानिये कौन कहां गया
आरिफ अंसारी
~ वाराणसी कमिश्नरेट के वरुणा जोन में तैनात 7 उपनिरीक्षकों समेत 9 पुलिसकर्मियों का पुलिस उपायुक्त श्याम नारायण सिंह ने शनिवार को तबादला किया
वाराणसी, खबर भारत लाइव । वाराणसी कमिश्नरेट के वरुणा जोन में तैनात 7 दरोगाओं सहित 9 पुलिसकर्मियों का पुलिस उपयुक्त वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह ने शनिवार को तबादला कर दिया है। उपनिरीक्षक संतोष सिंह को वरुणा जोन से थाना कैन्ट, प्रभाकर सिंह को वरुणा जोन से चौकी प्रभारी चंदापुर (थाना चोलापुर), थाना सारनाथ के पुरानापुल चौकी प्रभारी मालती प्रजापति को चौकी प्रभारी जिला जेल, थाना लालपुर-पाण्डेयपुर बनाया गया।
वहीं चोलापुर थाने के चौकी प्रभारी चंदापुर मनीष पाल को थाना शिवपुर, थाना लालपुर-पाण्डेयपुर अंतर्गत चौकी प्रभारी जिला जेल ओम नारायण शुक्ला को रोहनिया थाना के अखरी चौकी का प्रभार दिया गया। चौकी प्रभारी अखरी रहे सुनील कुमार यादव को थाना कैन्ट, थाना सारनाथ से श्रीकांत मौर्या को पुरानापुल चौकी प्रभारी बनाया गया।
इसके अलावा पर्यटक थाने पर तैनात आरक्षी राजकुमार को थाना मंडुआडीह व आरक्षी किशन कुमार को थाना मंडुआडीह से थाना शिवपुर स्थानान्तरित किया गया।