वाराणसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तितली गैंग का सरगना पुलिस मुठभेड़ में घायल, साथी भी गिरफ्तार
वाराणसी में पुलिस की सख्ती: चोरी के मामले में कुख्यात अपराधी लंका-भेलूपुर पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद धराए

रिपोर्ट: आरिफ़ अंसारी, वाराणसी
वाराणसी: मंगलवार देर रात वाराणसी की लंका और भेलूपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात तितली गैंग के सरगना सचिन रावत को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस दौरान सचिन के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी समीर पुलिस की घेराबंदी से बच नहीं पाया और हिरासत में ले लिया गया। दोनों अपराधी भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड इलाके में हाल ही में एक बंद मकान में हुई चोरी की वारदात में वांछित थे।
मुठभेड़ की कहानी: पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में सचिन घायल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात भेलूपुर पुलिस विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही थी। यह अभियान पिछले कुछ दिनों से दुर्गाकुंड क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के बाद शुरू किया गया था। रात करीब 12 बजे, पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका। संदिग्धों ने पुलिस को देखते ही बाइक तेजी से भगाने की कोशिश की, जिससे पुलिस को शक हुआ।
लंका और भेलूपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत पीछा शुरू किया और लंका पुलिस ने आगे से घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता देख सचिन रावत ने पुलिस पर गोली चला दी, जो एक पुलिसकर्मी के कान के पास से गुजरी। सौभाग्यवश, पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। जवाबी कार्रवाई में इंस्पेक्टर की पिस्टल से चली गोली सचिन के पैर में लगी, जिससे वह बाइक से गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस दौरान समीर ने आत्मसमर्पण कर दिया।
घायल सचिन अस्पताल में, समीर हिरासत में
मुठभेड़ के बाद घायल सचिन रावत को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। समीर को भेलूपुर थाने लाया गया है, जहां उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
तितली गैंग का आतंक: पहले भी कई वारदातें
पुलिस के मुताबिक, सचिन रावत तितली गैंग का सरगना है और उस पर पहले से 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, उसके साथी समीर के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं। यह गैंग वाराणसी में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। हाल ही में भेलूपुर के दुर्गाकुंड इलाके में एक बंद मकान में हुई चोरी की घटना में भी इनकी संलिप्तता सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने पहले ही चार अन्य चोरों को गिरफ्तार कर लिया था और करीब 6 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया था।
पुलिस की कार्रवाई जारी: गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश
लंका और भेलूपुर पुलिस अब तितली गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने इलाके में छापेमारी तेज कर दी है और संदिग्ध ठिकानों पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस मुठभेड़ से गैंग की कमर टूटने की संभावना है, लेकिन पूरी तरह से इसे खत्म करने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएंगे।