वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 132 एटीएम कार्ड के साथ 4 शातिर गिरफ्तार
ATM में प्लेट का क्लोन बनाकर व एटीएम बदलकर करते थे फ्रॉड, यूट्यूब से सीखा अपराध का तरीका
कमिश्नरेट वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 132 एटीएम कार्ड सहित 4 शातिर अन्तर्राज्यीय ठग गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने के बाद हो जाते थे, जीते थे लग्जीरियस लाइफ…
नीरज सिंह ।। खबर भारत Live
वाराणसी। थाना लालपुर-पांडेयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। एटीएम मशीन की निकास प्लेट का क्लोन बनाकर और एटीएम कार्ड बदलक पैसा निकालने वाले बिहार के गिरोह को वाराणसी पुलिस ने दबोचा। अभियुक्तों के पास से 132 एटीएम कार्ड, वारदात में प्रयुक्त झारखंड स्टेट नंबर प्लेट युक्त कार समेत 21 हजार रुपए बरामद हुआ। अभियुक्तों की पहचान मोनू कुमार, दयानंत कुमार उर्फ छोटू, रविकांत कुमार और चंदन कुमार, ये सभी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।
मामले का पर्दाफाश डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने किया। 14 जनवरी को पांडेयपुर लालपुर निवासी जया कन्नौजिया ने लालपुर थाने में एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकलने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस टीम जालसाजों की तलाश में थी। पुलिस की पूछाताछ में जालसाजो ने बताया की 14 जनवरी को पांडेयपुर लालपुर के पास एक महिला एटीएम मशीन में पैसे निकालने आयी थी। ऐसे में मौका देख उसे बरगलाकर कार्ड बदल दिया गया और दूसरे एटीएम मशीन जाकर पैसे की निकासी हम सभी ने की।
आधा दर्जन प्रदेशों में फैला रखा है काम
इतना ही नहीं छत्तीसगढ़, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के राज्यो मे विभिन्न विभिन्न शहरो में ये सभी जालसाजी करते और कार से फरार हो आते थे। इन्हे अगर कोई शिकार नहीं मिलता तो ये गिरोह एटीएम मशीन में पैसा निकासी वाले स्थान पर एक पत्ती लगाकर छोड़ देते थे और निगरानी करते थे। जब कोई ग्राहक एटीएम में पैसा निकासी करने पहुंचता है और एटीएम से पैसा निकासी का सारा प्रोसेस पूरा करने के बाद पैसा नहीं निकलता था इसके बाद मौका देख जालसाज उक्त एटीएम में जाते और पिलास पेचकस आदि के सहारे अपने द्वारा लगायी गयी पत्ती को निकाल कर पैसे की चोरी कर लेते थे।
लगाते थे रीमियम ह्वाईट ग्लू और तीन साल से हैं इस धंधे में
पुलिस पूछताछ में जालसाजों ने बताया कि वह एटीएम मशीन में रीमियम ह्वाईट ग्लू लगा देते है जिससे फेवीक्विक का असर खत्म हो जाता है और एटीएम आसानी से बाहर आ जाता है, और हम लोग उस एटीएम कार्ड को लेकर तुरन्त हट बढकर किसी दूसरे एटीएम मशीन से उक्त एटीएम कार्ड का प्रयोग कर पैसा निकाल लेते है। हम सभी तीन साल से इस धंधे में जुड़े है। बनारस में कचहरी स्थित एसबीआई, नदेसर एसबीआई एटीएम, हरहुआ यूनियन बैंक के एटीएम से फेवीक्वीक लगाकर एटीएम कार्ड फंसा कर पैसे की निकासी किये थे।