Varanasi
वाराणसी: ब्यासपुर में दिनदहाड़े डिस्पेंसरी में घुसकर 20 हजार की नकदी चोरी CCTV में कैद बदमाश

रिपोर्ट: विशाल कुमार।
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के व्यासपुर में गुरुवार दोपहर एक डिस्पेंसरी से अज्ञात बदमाश 20 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गया। घटना डिस्पेंसरी संचालक के मरीज देखने बाहर जाने के दौरान हुई। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम धौरहरा निवासी मंजय कुमार भारद्वाज व्यासपुर स्थित चौबे कटरा में डिस्पेंसरी चलाते हैं। गुरुवार दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच वे सटर खुला छोड़कर मरीज देखने झांझूपर गांव गए थे। इसी दौरान एक पल्सर बाइक से हेलमेट लगाए दो अज्ञात युवक डिस्पेंसरी में दाखिल हुआ और मेज के दराज का लाकर तोड़कर उसमें रखे 20 हजार रुपये चोरी कर ले गया।
सूचना मिलने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।