वाराणसी में ऑल इंडिया SC/ST रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन ने मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती

रिपोर्ट: श्रुति सूर्यवंशी
वाराणसी, 2 मई 2025 – मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, वाराणसी स्थित ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इम्प्लॉइज एसोसिएशन के कार्यालय में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय एससी-एसटी एसोसिएशन के महामंत्री अशोक कुमार और विशिष्ट अतिथि मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह और जोनल महामंत्री राम प्रकाश उपस्थित रहे।
जोनल अध्यक्ष बच्चू लाल ने बाबा साहब के संघर्षों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी ने समाज के कमजोर वर्गों को अधिकार दिलाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में समानता की भावना डॉ. अंबेडकर की दूरदृष्टि को दर्शाती है। उनके कारण ही लोकतंत्र की नींव आज इतनी मज़बूत है।
समारोह में कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे, जिनमें मंडल कार्मिक अधिकारी इंचार्ज अशोक कुमार, मंडल मंत्री आनंद कुमार (गोरखपुर), अभय कुमार (इज्जतनगर), अखिलेश कुमार पांडेय (मेन्स कांग्रेस), राकेश पाल (ओबीसी एसोसिएशन), बी.एन. यादव और सर्वेश पांडेय (श्रमिक संघ) शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार ने किया। इस मौके पर मंडल के सभी एससी-एसटी कर्मचारी, विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी और बीएलडब्लू के जोनल महामंत्री नवीन कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।