वाराणसी में कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा, अजय राय बोले– जाति जनगणना की मांग अब बनी जनआंदोलन

रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
वाराणसी, 3 मई 2025 – कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में शुक्रवार को वाराणसी में धन्यवाद यात्रा निकाली गई। यह यात्रा छावनी स्थित विवेकानंद पार्क से शुरू होकर कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
मीडिया से बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी की विचारधारा और उनके संघर्ष के चलते आज पूरे देश में बदलाव की बयार बह रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा जाति जनगणना की मांग ने सरकार को दबाव में ला दिया है और इसी उपलब्धि के लिए कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में धन्यवाद यात्राएं निकाली हैं।
उन्होंने कहा, “आज बनारस में भी हमने धन्यवाद यात्रा निकाली। राहुल गांधी जी की जीत और पार्टी की सक्रिय भूमिका के चलते जाति जनगणना अब एक मजबूरी बन गई है। यह जनता की जीत है, और हम कार्यकर्ताओं ने जनता का आभार जताने के लिए यह यात्रा निकाली है।”
धन्यवाद यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।