
ख़बर: नीरज सिंह
वाराणसी, 03 जुलाई 2025। गुरुवार का दिन वाराणसी कमिश्नरेट के लिए कार्रवाई और सनसनी से भरा रहा। जहां सुबह काशी जोन में पुलिस ने एक बदमाश को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया, वहीं शाम होते-होते मिर्जामुराद पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी साहब बिंद को गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वाराणसी में सुबह-सुबह गूंजीं गोलियां: चितईपुर में मुठभेड़ के बाद कछवां का शातिर बदमाश दबोचा
हत्या की वारदात: होटल के कमरे में मिली युवती की लाश
2 जुलाई 2025 की शाम मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा के एक कमरे से एक 22 वर्षीय युवती का रक्तरंजित शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे की तलाशी में एक चाकू, मोबाइल कवर, चप्पल, हेयर क्लचर, खून से सना हुआ ब्लड स्वैब, लैपटॉप बैग, डायरी एवं अन्य सामान बरामद किया गया। इन सबको पुलिस ने विधिक प्रक्रिया के तहत सील किया।
घटनास्थल पर पहुंचे चन्द्रशेखर बिंद निवासी ग्राम मेहदीगंज ने शव की पहचान अपनी पुत्री अल्का बिंद के रूप में की। मृतका के पिता की तहरीर पर मिर्जामुराद थाना में IPC की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच में आरोपी के रूप में सामने आया साहब बिंद
पुलिस की प्रारंभिक जांच में होटल के सीसीटीवी फुटेज, रजिस्टर में दर्ज जानकारी, मोबाइल कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों से एक युवक साहब बिंद का नाम सामने आया। साहब बिंद, जनपद मिर्जापुर के कछवा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बरैनी का निवासी है, जो सूरत (गुजरात) में एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करता है।
जानकारी मिली कि वह वारदात के बाद भदोही में अपनी बहन के घर छिपा था। मिर्जामुराद पुलिस टीम ने 3 जुलाई को वहां से उसे गिरफ्तार किया और थाने लाकर पूछताछ की।
प्रेम संबंध और पैसों के विवाद में रची गई थी हत्या की साजिश
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि अल्का बिंद से उसकी मुलाकात 2024 में एक शादी समारोह में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। पहले भी दोनों होटल विधान बसेरा में नवरात्रि और होली के दौरान मिल चुके थे।
आरोपी ने दावा किया कि मृतका अक्सर उससे पैसों की मांग करती थी, जिससे तंग आकर उसने हत्या की योजना बनाई। 2 जुलाई को वह सूरत से वाराणसी आया और होटल में कमरा लेकर अल्का को बुलाया। जैसे ही वह कमरे में आई, उसने पहले से लाए गए चाकू से उसका गला रेत दिया। इसके बाद पहचान छिपाने की नीयत से उसका मोबाइल और एडमिट कार्ड लेकर फरार हो गया।
पुलिस को धोखा देने के प्रयास में फायरिंग, फिर मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को घटनास्थल, भागने के रास्ते व साक्ष्य की बरामदगी के लिए घटनास्थल लेकर गई। तभी साहब बिंद ने मौका पाकर एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने संयमित तरीके से आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी।
पुलिस द्वारा तुरंत उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद, पुलिस कर रही है जांच
घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका का मोबाइल, आधार कार्ड, कॉलेज के दस्तावेज, आरोपी का मोबाइल व अन्य सामान बरामद कर सील किया है। आरोपी की निशानदेही पर चाकू की खरीद की दुकान का पता लगाया जा रहा है और उसके द्वारा फेंका गया मोबाइल भी खोजा जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन के अनुसार, इस हत्याकांड की जांच पूरी पारदर्शिता और वैज्ञानिक पद्धति से की जा रही है। आरोपियों को कठोरतम सजा दिलवाने के लिए न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जाएगी।