
ख़बर भारत
वाराणसी में कक्षा 12 के छात्र की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या के मामले में सिराथू विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने शुक्रवार को मृतक छात्र हेमंत सिंह पटेल के परिजनों से मुलाकात की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि इस जघन्य अपराध के पीछे सत्ताधारी दल का एक बड़ा नेता शामिल है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वजातीय भी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और स्कूल प्रबंधक की अब तक गिरफ्तारी न होना इस बात का प्रमाण है।
सर्किट हाउस वाराणसी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय का घेराव करेंगी।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “देशवासियों का खून बहा है और प्रधानमंत्री उन्हें सिर्फ पर्यटक कहकर संवेदना से बचना चाहते हैं, यह असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है।”
पल्लवी पटेल ने केंद्र और राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर यही हाल रहा, तो जनता खुद सड़क पर उतरकर इंसाफ की लड़ाई लड़ेगी।