
आरिफ़ अंसारी, ख़बर भारत
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात एक शातिर चोर को गिरफ़्तार कर बड़ी चोरी का खुलासा किया है। आरोपी, जिसकी पहचान हनीफ अली उर्फ गल्लू (उम्र 28 वर्ष) निवासी नियारखास, मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई है, लंबे समय से बनारस में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
पुलिस के अनुसार, हनीफ अली राजमिस्त्री के रूप में काम करता था, लेकिन उसकी असली पहचान एक साफ-सुथरे तरीके से काम करने वाले पेशेवर चोर की है। वह काम के बहाने कॉलोनियों में रेकी करता और मौका पाकर घरों से कीमती सामान पर हाथ साफ कर देता।
बीते दिनों संजय नगर कॉलोनी स्थित एक मकान में चोरी हुई थी, जिसमें लाखों के जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस को इलाके के सीसीटीवी फुटेज और एक मुखबिर की सूचना के आधार पर रात करीब 2:10 बजे गोंड़ोपुर मोड़, रिंग रोड से हनीफ को गिरफ़्तार किया गया।
बरामद सामान में शामिल हैं:
- शादी की अंगूठी, झुमकी, टॉप्स, बाली (पीली धातु)
- पायल, सिन्दूरदान, कुंडल, बिछिया (सफेद धातु)
- कुल मिलाकर 09 जोड़ी गहने पुलिस ने बरामद किए हैं।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह करीब 10 वर्षों से वाराणसी में रह रहा था और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। संजय नगर में जिस मकान से चोरी हुई थी, उसके आसपास वह पहले काम कर चुका था और वही उसकी रेकी का आधार बना।
आरोपी के खिलाफ थाना लालपुर पांडेयपुर में बीएनएस की धारा 305(ए), 331(4) और 317(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल:
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, मनीष तिवारी, उप निरीक्षक महेश मिश्रा, एसओजी प्रभारी गौरव सिंह, विजयेंद्र सिंह, सर्विलांस सेल के दिवाकर वत्स समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।