वाराणसी में पुलिस अधिकारियों के तबादले, आईपीएस सरवणन टी० काशी और नीतू कादयान वरूणा जोन के ADCP

मो० आरिफ़ अंसारी

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार रात वरूणा और काशी जोन के कई पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए। इन फेरबदल में अपर पुलिस आयुक्त (ADCP) और सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) स्तर के अधिकारियों की तैनाती बदली गई है। कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि अन्य का कार्यक्षेत्र बदला गया है।

आईपीएस सरवणन टी० काशी जोन की नए ADCP
वरूणा जोन के एडीसीपी सरवणन टी० को काशी जोन में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, काशी जोन की एडीसीपी नीतू कादयान को वरूणा जोन की जिम्मेदारी दी गई है। यह बदलाव दोनों जोन में बेहतर प्रशासन और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।

20250104 100720
आईपीएस सरवणन टी० को मिली काशी जोन की जिम्मेदारी

 

ईशान सोनी को भेलूपुर सर्किल की जिम्मेदारी
आईपीएस ईशान सोनी को एसीपी कोतवाली से हटाकर भेलूपुर सर्किल का चार्ज सौंपा गया है। बीएचयू कैंपस के कारण भेलूपुर क्षेत्र को बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण माना जाता है। इससे पहले इस क्षेत्र की कमान एसीपी धनन्जय मिश्रा संभाल रहे थे।

धनन्जय मिश्रा को दशाश्वमेध सर्किल की कमान
एसीपी धनन्जय मिश्रा को शहर के सबसे संवेदनशील सर्किल दशाश्वमेध का प्रभारी बनाया गया है। इस सर्किल में काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, काल भैरव मंदिर और दशाश्वमेध घाट जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल आते हैं। यह क्षेत्र पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण हमेशा व्यस्त और संवेदनशील रहता है।

IMG 20250103 WA0078

अन्य अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारियां: प्रज्ञा पाठक को दशाश्वमेध से हटाकर एसीपी कोतवाली बनाया गया है।
सोमवीर सिंह को एसीपी मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है, जहां वे जलपुलिस और पर्यटक पुलिस की देखरेख करेंगे।
नितिन तनेजा को काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा का एसीपी बनाए रखा गया है। हालांकि, उनसे पुलिस कमिश्नर कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है।

प्रशासनिक बदलाव से कानून-व्यवस्था मजबूत करने की तैयारी
पुलिस कमिश्नर ने इन तबादलों के जरिए संवेदनशील क्षेत्रों में बेहतर सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित करने का प्रयास किया है। वाराणसी जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। इन बदलावों को इसी दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button